सीकर और बीकानेर की गैंग का है खाड़ी देशों से कनेक्शन(खाड़ी देशों से)

जयपुर. गोल्ड तस्करी के हब बन रहे राजस्थान में सोना खाड़ी देशों से (खाड़ी देशों से) लाया जा रहा है. खाड़ी देशों से फ्लाइट के जरिए सोने की तस्करी करने वाली गैंग को राजस्थान में हाल ही में पुलिस ने दबोचा है. उसके बाद इसकी परतें खुली हैं. पुलिस ने इस गैंग से करीब आठ करोड़ रुपये की कीमत का 12 किलो सोना जब्त किया था. संभवतया यह पहला मौका है जब जयपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में गोल्ड तस्करी पकड़ी हो. बहरहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम ने पिछले दिनों जवाहर सर्किल इलाके में नाकाबंदी कर 2 गाड़ियों में सवार सीकर के रहने वाले गोल्ड तस्कर मोहम्मद अयूब और नंदलाल भोपा को पकड़ा था. इनको जयपुर एयरपोर्ट पर लेने आए 4 और आरोपी पकड़े गए थे. इन तस्करों के कब्जे से करीब साढ़े 12 किलो गोल्ड बरामद किया गया था. इस गोल्ड को प्रेस और जूसर मशीन में छिपाकर रखा गया था. पकड़े गए गोल्ड की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये थी.
सीकर और बीकानेर की 2 गैंग काम कर रही है
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) कैलाशचंद्र बिश्नोई के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जब्त किया गया गोल्ड सीकर और नागौर में सप्लाई होना था. इनमें पुलिस के हत्थे चढ़ा एक रिसीवर जीशान अली पहले भी गोल्ड तस्करी में पकड़ा जा चुका है. पकड़ा गया ये गोल्ड शारजहां व दुबई से तस्करी कर लाया गया था. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई का कहना है कि गोल्ड तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि इसमें सीकर और बीकानेर के रहने वाली 2 गैंग काम कर रही है. गैंग को मोटा कमीशन देकर गोल्ड तस्करी कर मंगवाया जाता है.
दिल्ली और मुंबई में सख्ती हुई तस्करों ने किया जयपुर का रुख
पुलिस की मानें तो पहले तस्कर दिल्ली व मुंबई एयरपोर्ट होकर खाड़ी देशों से तस्करी कर गोल्ड राजस्थान लेकर आ रहे थे. वहां सख्ती हुई तो इन्होंने अपना मार्ग बदल लिया. अब गोल्ड तस्करी करने वाली गैंग दुबई से फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. फिलहाल पुलिस नेटवर्क की जड़ें खोदने में लगी है. पुलिस इस नेटवर्क को तोड़ पाएगी यह नहीं भविष्य के गर्भ में है.