खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर,जनपद फतेहपुर में गंगा नदी का जलस्तर में लगातार इजाफा होता जा रहा है गुरुवार की सुबह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया जिससे भिठौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत चौडगरा कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की वाकई याद शुरू कर दी सुबह से ही गंगा का जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है जिससे गंगा नदी खतरे के निशान से करीब 4 सेमी ऊपर से बह रही हैं जल स्तर में बढ़ोतरी होने के चलते गंगा नदी किनारे बसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशक व्याप्त है, जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ चौकिया को मुस्तैयत रहने के लिए कहा जिससे लोगों को सुरक्षित स्थान और चौकिया में आसानी से शिफ्ट किया जा सके।