उत्तर प्रदेश
गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित !
कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम आगामी दिनांक 05 जून 2023 को शासन के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शासन द्वारा अबकी बार पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाना, अपशिष्ट में कमी (स्वच्छता अभियान), स्वच्छ जीवन शैली को अंगीकृत करना एवं ई-अपशिष्ट कम करना को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिन विभागों को जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं
वह उसके अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराएंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और शपथ ग्रहण भी होगा। वही पूर्ण अमृत सरोवर पर साफ-सफाई छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे। प्रातः 10:00 बजे सभी कार्यालयों में संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थों को शपथ ग्रहण कराएंगे। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक वह बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित सभी को पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा भी कराई।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की आयोजित बैठक में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में प्रवाहित होने वाले नालो का टेपिंग कार्य की प्रगति रिपोर्ट व नदियों में गिरने वाले नालों का पानी फाइटोरेमिडशन द्वारा फाडे बनाकर नदियों में प्रवाहित किया जाये,साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि कृष्णी नदी के किनारे स्थित समस्त ग्रामों व नगर निकायों में पशुचर की भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उसकी सूची राजस्व विभाग को उपलब्ध कराकर कब्जा मुक्त करायी जायें। बैठक जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में जैवविविधता, नंगा समिति का गठन, जैविविधता रजिस्टर तैयार कर सूची सहित प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध कराये,ताकि उच्च स्तर द्वारा चाही गयी सूचना समय से प्रेषित की जा सकें।
आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को तालाबों की सूची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे तालाबों के पानी की जांच की जा सके। साथ ही समस्त विभागों को यह भी निर्देश दिये गये कि कृष्णी नदी या उसकी सहायक नदियों के किनारे फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया जाये, एवं जन जागरूकता अभियान चलाकर नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जायें। आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एजेंडा बिंदु के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण समिति की बैठक में जो निर्णय लिए जाते हैं उनमें कार्यवाही सुनिश्चित हो यदि किसी विभाग द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी, शामली कन्हैया पटेल द्वारा, जिला विकास अधिकारी शलैन व्यास, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ हरेंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।