अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ !
फतेहपुर – (राजू गोस्वामी) – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद की ललौली पुलिस व स्वाट टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कब्जे से एक कार एक मोटरसाइकिल 105 किलो गांजा 6 मोबाइल फोन जिनकी कीमत , अनुमानित 48 लाख के आसपास है ,बरामद किया है। प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया मुखबिर की सूचना पर ललौली थाने के कोर्राकनक गांव के मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर दो युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम प्रयागराज जिले के मांडा थाना के पूरामुरलीधर भारतगंज के शनी बिंद तथा दूसरे ने प्रयागराज के करछना थाना के रायपुरा के गौरीशंकर प्रजापति कबूल किया
पीएम मोदी करेंगे लगातार कर्नाटक के दौरे,बीजेपी के पक्ष में मांगेंगे वोट
इनके पास बोरी में 15 किलो गांजा बरामद हुआ है। निशानदेही पर कुछ दूर पर एक कार में 90 किलो गांजे के साथ मिर्जापुर जनपद के थाना जिगना के बिछड़ा बाजार के विजय शंकर प्रजापति प्रयागराज जिले के करछना थाने के कपूरपुर गांव के राजकुमार पटेल तथा बाराबंकी जनपद के लोनी थाना के मदनापुर गांव के योगेश प्रताप बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना के लक्ष्मीपुर गांव के प्रशांत सोनी को गिरफ्तार किया गया है बरामद 105 किलो गांजा 6 मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल जिनकी कीमत अनुमानित 48लाख है। निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सतर्कता से शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।इस गांजे की खपत निकाय चुनाव में दखलंदाजी अस्थिरता के लिए की जानी थी ।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम को बधाई दी है।