प्रमुख ख़बरें

अंतर्जनपदीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर: पड़ोसी जनपद रायबरेली के डलमऊ में तमंचे की नोक पर शराब को लूटने वाले व हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुटका व सिगरेट की चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय लुटेरों के गैंग का सुल्तानपुर घोष पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा मोड़ के निकट से गिरफ्तार कर लिया l पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट गए माल को बेचकर कमाए गए 40 हजार समेत चोरी का गुटका व सिगरेट भी बरामद की है l दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है l

नहीं जलाया जाता रावण होती है यहाँ पूजा, लगता है बिशाल मेला

पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर घोष की पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी l तभी मुखबिर की सूचना पर इजूरा मोड़ के समीप से पुलिस ने घेराबंदी करके दो सातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया l जिन्होंने अपना नाम पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष व इमरान उर्फ बंटा पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजूरा बुजुर्ग बताया l एसपी ने बताया कि अभियुक्त पप्पू व इमरान ने 27 अगस्त 2023 को रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के एक सर्राफा व्यवसायी से गडनियन मोद अंदर बाईपास से उसके पैसे वह आभूषण भरे जेवरात बंदूक की नोक पर लूट लिया था l तलाशी के दौरान उनके पास से लूट का 40 हजार रूपया, आभूषण इसके दोस्त अख्तर लेकर फरार है l इसी तरह हथगाम थाना क्षेत्र में चोरी हुए गुटका हुआ सिगरेट भी बरामद हुआ है l एसपी ने बताया कि अभियुक्त साथी किस्म के अपराधी है जिन पर अन्य जनपद में भी अभियोग पंजीकृत है l गिरोह बनाकर आसपास के जनपदों में खड़ी बाइकों की भी चोरी करते हैं l अभियुक्त रैकी कर रात्रि में घरों से चोरी करते हैं l अभियुक्त पप्पू ने अपने साथी अख्तर के साथ मिलकर रायबरेली के डलमऊ में लूट की घटना को कारित किया था l इसी तरह अलीपुर में गौरव सिंह से चोरी हुए एक लाख रुपये इन्हीं लोगों ने चोरी किए थे l बताया कि इसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है l जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी l गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष सुल्तानपुर घोष योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार,सूरज कुमार कनौजिया, सोहनलाल वर्मा, कांस्टेबल कमलेश कुमार, नंदराज,रणवीर सिंह के अलावा सर्विलांस टीम के निरीक्षक लाल सिंह हुआ कांस्टेबल सनद भी शामिल रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button