तेजी से बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर

बगहा (वाल्मिकीनगर । जगह-जगह(water level) सड़क पर नदियों का पानी फैलने से दोन क्षेत्र के गांवों से अनुमंडल मुख्यालय के लिए आवागमन ठप हो गया है। आपको बता दे कि इन पहाड़ी नदियों का पानी वनवर्ती गांवों में भी फैलने लगा है। गंडक नदी के साथ-साथ वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के कई हिस्सों में पानी(water level) भरने लगा है। बगहा मुख्य मार्ग पर हरदिया चाती के पास 2 फीट पानी बहने लगा है।नेपाल में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है।
नेपाल में कुछ जगहों पर बारिश की मात्रा 250 एमएम से भी ज्यादा रिकॉर्ड की गई है। मसान नदी के बांध टूटने से ग्रामीणों में अफरा तफ़री मचा हुआ है। अब तक लगभग 15 घरों में पानी घुस चुका है। इसके साथ ही बगहा के आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। एहतियातन अधिकारियो को अलर्ट रहकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।