main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरें

जी-7 नेताओं ने उड़ाया व्लादिमीर पुतिन का मजाक

बर्लिन। जी-7 देशों के जर्मनी शिखर सम्मेलन में पहुंचे विश्व के कुछ नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हंसी उड़ाई है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने पुतिन का मखौल इसलिए उड़ाया, क्योंकि हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वे बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते नजर आए हैं। जी7 नेताओं का मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। उनके मजाक का वीडियो ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन का युद्ध पांचवे महीने में पहुंच गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पश्चिमी गठबंधन को एकजुट बनाए रखने की कोशिश में हैं।

पोलियो टीकाकरण (anti-polio vaccination)टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 की मौत

जी7 नेताओं के संग टेबल पर बैठते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मजाक की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘जैकेट पहने? जैकेट उतारें? क्या हम अपने कपड़े उतार दें? इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘फोटो खिचाने का इंतजार कीजिए। इस पर बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर कहा कि, ‘हमें ये दिखाना होगा कि हम (शरीर) पुतिन से ज्यादा मजबूत हैं। बाद में इन नेताओं की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी।

बाइडन ने नहीं उड़ाया मजाक-

जस्टिन ट्रूडो ने आगे पुतिन पर तंज कसते हुए कहा, ‘हम न्यूड छाती वाली घुड़सवारी करते हुए फोटो खिंचाएंगे।Ó दरअसल ट्रूडो 2009 में खींची गई पुतिन की उस तस्वीर का जिक्र कर रहे थे जिसमें वह साइबेरियन टावा क्षेत्र के पहाड़ों में बिना शर्ट के घोड़े की सवारी कर रहे थे। ट्रूडो की टिप्पणी पर यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि घोड़े की सवारी बेस्ट है। इस पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमें भी अपने पेक्स उन्हें दिखाने होंगे। हालांकि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मजाक उड़ाने में हिस्सा नहीं लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button