जी20 समिट की आज से शुरुआत(जी20 )

जी20 शिखर सम्मेलन: जी20 (जी20 )शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. आज सुबह 9 बजे से अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में पहुंचना शुरू हो जाएंगे. इसके बाद आज के पहले सत्र में हिस्सा लेंगे, जो सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा. आज दो सत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेंगे. बता दें कि आज पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
आज से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरआत होने जा रही है. दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होगी. आज सुबह 9 बजे से भारत आए अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो जाएंगे. आज दो सत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दोनों सत्र खत्म होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भोज का आयोजन किया जाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: इस वजह से भारत नहीं आए चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आए. रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ उदय भास्कर ने कहा, ”अगर राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं आ पाए हैं तो शायद घरेलू कारण हैं. यह भी संभव है कि कूटनीतिक रूप से, चीन इस निर्णय पर पहुंच गया हो कि वे एक तरह से, भारत को मिल रहे फोकस और ध्यान को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.’
भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन की आज से शुरुआत हो रही है, जिसमें अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, चीन व इटली सहित कई देशों के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं.
भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी बढ़ाने पर जोर
बीते शुक्रवार की शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया. साथ ही अमेरिका भारत को MQ-9B ड्रोन देने को भी तैयार हो गया है. इसके अलावा क्वाड सम्मेलन-2024 के लिए बाइडन को न्योता भी दिया गया. वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी.
जानें G20 Summit में कौन-कौन से देश शामिल
जी20 समूह में भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, मैक्सिको, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान, रूस, अर्जेंटीन, ब्राजील, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य शामिल हैं.
जी20 समिट में पीएम मोदी देंगे उद्घाटन भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा दस बजे के करीब उद्घाटन भाषण देंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स व इटली की प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया ट्वीट
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जी20 के लिए भारत में होना खास.’
जानें आज के जी20 शिखर सम्मेलन के तय कार्यक्रम
आज से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, बांग्लादेश, कनाडा सहित कई देशों के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं. आइए जानते हैं शिखर सम्मेलन के पहले दिन का शेड्यूल कार्यक्रम.
जी20 दिल्ली लाइव: यहां शुक्रवार को पहुंचे विश्व नेताओं की सूची दी गई है
बीते शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्र प्रमुख पहुंचे. जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग, यूएई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, सिरिल रामफोसा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति, यून सुक येओल, कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति, अब्देल फतह अल-सिसी, अरब गणराज्य मिस्र के राष्ट्रपति, जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, रिसेप तैयप एर्दोआन, तुर्की के राष्ट्रपति शामिल हैं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा, “पीएम शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श हुआ. पिछले 9 वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है. हमारी बातचीत में कनेक्टिविटी, कॉमर्शियल जुड़ाव और बहुत कुछ जैसे क्षेत्र शामिल थे. ”
पीएम मोदी और जो बाइडन ने इन मुद्दों पर की चर्चा
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, परमाणु ऊर्जा, रक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की. परमाणु ऊर्जा पर सहयोग से लेकर भारत में GE F-414 जेट इंजन के निर्माण के लिए वाणिज्यिक समझौते शुरू करने तक पर भी चर्चा हुई. दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारियों का स्वागत करने के साथ-साथ लैंगिक डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए मिलकर काम करने पर सावधानीपूर्वक चर्चा की.
विश्व नेताओं का दिल्ली आगमन; पीएम मोदी ने की 3 द्विपक्षीय वार्ता
महीनों के इंतजार के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक विश्व नेता नई दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद शुक्रवार की शाम को पीएम मोदी ने अमेरिका, मॉरिशस और बांग्लादेश के राष्ट्र प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
अधिक पढ़ें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन की आज से आधिकारिक तौर पर शुरुआत होने वाली है. सुबह 9 बजे से अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में पहुंचना शुरू हो जाएंगे. ‘वन अर्थ, एक फैमिली’ पर दो सत्र दिन के एजेंडे में हैं, जिसका समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज समारोह से होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, जापान की फुमियो किशिदा सहित विश्व के शीर्ष नेता देश में पहुंच चुके हैं. आज सुबह साढ़े नौ बजे से बैठक शुरू होगी.
मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल को छोड़कर, ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर पाबंदी के साथ, नई दिल्ली जिले में कड़े यातायात नियम लागू किए गए हैं. नई दिल्ली के सभी इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. एसपीजी, क्विक रिसपॉन्स टीम, दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अन्य फोर्स भी तैनात की गई हैं. सड़कों पर हेलिकॉप्टर के जरिए निगरानी रखी जा रही है. बीते शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, बांग्लादेश, इटली सहित कई देशों के राष्ट्र प्रमुख दिल्ली पहुंचे, जिनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में 15 से अधिक द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं.