जी20 सम्मेलन देश के लिए गर्व की बात,पुराने वैभव में लौटेगा टाउन हाल,करेगा मेजबानी

नई दिल्ली, देश को ऐतिहासिक रूप से जी20 देश की मेजबानी मिली है। इसी वर्ष सितंबर में सम्मेलन होगा, जिसमें विश्व के दिग्गज देशों के राष्ट्राध्यक्ष व राजनयिक शामिल होने दिल्ली भी आएंगे। राष्ट्रीय राजधानी में कोई आयोजन हो और उसमें पुराने शहर चांदनी चौक की सहभागिता न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। तो करीब 400 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बसावट भी उनकी मेजबानी को मुस्कुराते हुए तैयार होगा।
इसके लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) द्वारा विस्तृत सुंदरीकरण और पुनर्विकास की योजना तैयार की जा रही है, जिससे चांदनी चौक के आस-पास के प्रसिद्ध स्थानों को आकर्षक बनाते हुए विदेशी मेहमानों की वहां तक पहुंचने की राह आसान करेगी।करीब 150 वर्ष पुराने टाउन हाल को पुराने वैभव में लाने की तैयारी है। यह एकीकृत नगर निगम का मुख्यालय हुआ करता था। इस विशालकाय इमारत में सदन हाल से लेकर बड़े-बड़े कमरों में कार्यालय है। यह रखरखाव के अभाव में कई वर्षाें सेे बदहाल स्थिति में है। छतों से प्लास्टर गिर रहे हैं। जगह -जगह इमारत में दरारें आ गई है।
जी20 आयोजन को देखते हुए अब इसकी स्थिति में बदलाव लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां से पूरे सामानों को हटाया जा रहा है। यहां स्थिति संग्रहालय से पुस्तकों को हटा दिया गया है। जबकि अभिलेखागार से भी दस्तावेजों को हटाने की प्रक्रिया चल रहा है। हालांकि, इसमें कई माह लगेंगे।इस बीच, मरम्मत के साथ सुंदरीकरण का काम शुरू होगा। इसे इस तरह तैयार किया जाएगा कि जी20 के मेहमान को यहां कुछ पल गुजारने का मौका मिले तथा यहां वे यहां से इस शहर की ऐतिहासिक संस्कृति से रूबरू हो। चांदनी चौक जायकों का भी शहर है तो यह इमारत उनके आवभगत का अहम ठिकाना हो सकती है।
मशहूर शायर गालिब के जिक्र के बिना चांदनी चौक अधूरा है। सो, विदेशी मेहमानों को गालिब की हवेली भी ले जाने की तैयारी है। इसके लिए बल्लीमारान की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। हवेली की भी भव्यता लौटाइ जाएगी। इसके साथ ही सड़क किनारे के मकानों के सामने के हिस्से के एक रूप में बनाया जाएगा। लटकते तारों को कम किया जाएगा।इसी तरह प्रमुख ज्वेलरी बाजार दरीबा कलां को भी चमकाया जाएगा। यह सड़क धर्मपुरा हवेली तक जाती है। इस सड़क को भी आकर्षक रूप दिया जाएगा। इसी तरह चांदनी चौक के साइन बोर्ड को भी एक समान करने की तैयारी है।
दिल्ली नगर निगम उपायुक्त अंकिता मिश्रा ने बताया कि जी20 सम्मेलन हमारे देश के लिए गर्व की बात है। हमारे देश को पहली बार मेजबानी का मौका मिला है। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि मेहमानों की आवभगत में कोई कमी नहीं हो। चांदनी चौक वैसे भी देश की सांस्कृतिक धरोहर की बड़ी पहचान है। यहां विदेशी मेहमान आएंगे, इसके मद्देनजर टाउन हाल से लेकर बल्लीमारन समेत चांदनी चौक के अन्य इलाकों को पुराने स्वरूप में लाने की काेशिश होगी। जल्द ही इसकी योजना को अंतिम रूप देकर काम तेज किया जाएगा।