main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के 4 शहरों में होंगे G-20 सम्मेलन कार्यक्रम

लखनऊ । भारत (conference program) इस बार 2022-23 में होने वाले G-20 सम्मेलन (conference program) की मेजबानी करेगा। इससे जुड़े कई कार्यक्रम यूपी के बड़े शहरों में भी होंगे। इसी को लेकर मंगलवार की देर शाम सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा, “यह योजना आमजन को विकास कार्यों में प्रत्यक्ष भागीदार बनने का सहज माध्यम है।

सीएम योगी ने कहा, “यह वैश्विक समारोह उत्तर प्रदेश के लिए अपार संभावनाओं से भरा होगा। यह कार्यक्रम ब्रांड यूपी को दुनिया से परिचय कराने का शानदार मंच है। हमें इस वैश्विक समारोह का लाभ लेना चाहिए।” प्रधानमंत्री के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए हमें विभिन्न राज्यों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना चाहिए।”

अधिकारियों से इसके लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए।U वाराणसी, लखनऊ आगरा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। सीएम योगी ने कहा, “इन जिलों में ‘अतिथि देवो भव’ की भारतीय भावना के अनुरूप आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जाए।”

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला है। सीएम ने कहा, “नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के पोटेंशियल से पूरी दुनिया परिचित हो, इसके लिए हमें प्रदेश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विशेषताओं को सुव्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करना होगा।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button