uncategrized
उग्र भीड़ ने हिंसा की, बेकाबू भीड़ ने घरों पर पथराव किया !
नागपुर-: महाल के बाद हंसपुरी इलाके में भी हिंसा भड़की, रात 10.30-11.30 के बीच उग्र भीड़ ने हिंसा की, बेकाबू भीड़ ने घरों पर पथराव किया, गाड़ियां फूंकी, औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर VHP ने जुलूस निकाला, इस दौरान धार्मिक नारे लिखे कपड़े को जलाने की खबर फैली, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए, साथ ही इस हिंसा में 4-5 अन्य लोग भी घायल हो गए, फिलहाल धारा-163 लागू है, हालात काबू में बताए जा रहे हैं