main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Contempt Case : विजय माल्या को हुई सजा, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Contempt Case : विजय माल्या को हुई सजा, जाने पूरी खबर…  सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में कारोबारी विजय माल्या को चार महीने की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सु्पीम कोर्ट ने ने विजय माल्या पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति यू यू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने की है। सुप्रीम कोर्ट ने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी के आरोपी एवं भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में यह सजा सुनाई है।

Contempt Case : दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगा

माल्या पर उनके किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अवमानना के मामले में उसे दोषी करार दिया गया है। न्यायमूर्ति ललित, न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले की सजा की अवधि तय करने संबंधी अपना फैसला 10 मार्च को सुरक्षित रख लिया था और टिप्पणी की थी कि माल्या के खिलाफ सुनवाई में अब कोई प्रगति नहीं हो सकती।

Artifical Intelligence : रक्षा मंत्री बोलेः तकनीक पर किसी एक देश का नहीं होना चाहिए दबदबा..

पीठ ने पूर्व में माल्या का प्रतिनिधित्व कर चुके वकील को इस मामले में 15 मार्च तक लिखित दलीलें पेश करने की अनुमति दी थी। बहरहाल, माल्या के वकील ने 10 मार्च को कहा था कि ब्रिटेन में रह रहे उनके मुवक्किल से कोई निर्देश नहीं मिल सका है इसलिए वह पंगु हैं और अवमानना के मामले में दी जाने वाली सजा की अवधि को लेकर उनका (माल्या का) पक्ष रख पाने में असहाय हैं। शीर्ष अदालत ने माल्या को दिये गये लंबे वक्त का हवाला देते हुए 10 फरवरी को सुनवाई की तारीख तय कर दी थ।

Contempt Case : माल्या को अवमानना के लिए 2017 में दोषी ठहराया गया था

भगोड़े कारोबारी को व्यक्तिगत तौर पर या अपने वकील के जरिये पेश होने का अंतिम मौका दिया था। माल्या को अवमानना के लिए 2017 में दोषी ठहराया गया था और उनकी प्रस्तावित सजा के निर्धारण के लिए मामले को सूचीबद्ध किया जाना था। शीर्ष अदालत ने 2017 के फैसले पर पुनर्विचार के लिए माल्या की ओर से दायर पुनरीक्षण याचिका 2020 में खारिज कर दी थी। न्यायालय ने अदालती आदेशों को धता बताकर अपने बच्चों के खातों में चार करोड़ डालर भेजने को लेकर उन्हें अवमानना का दोषी माना था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button