राज्य

तिरुवनंतपुरम डायवर्ट किए जाने के चलते यहां के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित

तिरुवनंतपुरम : कथित हाइड्रोलिक फेल्‍योर के चलते कालीकट से दम्‍मम जाने वाली फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम डायवर्ट किए जाने के चलते यहां के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति (Full Emergency) घोषित कर दी गई. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर दोपहर 12.15 बजे लैंड किया. सूत्रों ने कहा कि 182 यात्रियों को लेकर जा रही एयर-इंडिया एक्सप्रेस IX 385 फ्लाइट का पिछला हिस्सा कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह उड़ान भरने के दौरान रनवे से टकरा गया.

कैंसर की एक बेहद जटिल सर्जरी करके मरीज के पेट से 30.5 किलोग्राम का निकाला ट्यूमर

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुरक्षित उतरने के लिए अरब सागर के ऊपर ईंधन निकालने के बाद विमान हवाई अड्डे पर उतरा. इस दौरान एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button