राज्य

न्यायालय परिषद प्रांगण में फलदार व छायादार हुआ  वृक्षारोपण

बिजनौर ,माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वधान में अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  मदनपाल सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 5.6.2024( विश्व पर्यावरण दिवस )के अवसर पर जिला न्यायालय परिषद प्रांगण में फलदार व छायादार जैसे अमरुद. कटहल. आम .बेल पत्थर. पिलखन आदि का रोपण सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश मदनपाल सिंह द्वारा पौधे के महत्व को बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश  राम अवतार यादव. अपर जनपद न्यायाधीश एसoसी /एस०टी एक्ट अवधेश कुमार.अपर जनपद न्यायाधीश श्री तालेवार सिंह. अपर जनपद न्यायाधीश प्रशांत मित्तल.अपर जनपद न्यायाधीश ई०सी० एक्ट  शेला.अपर जनपद न्यायाधीश पोस्ट को एक्ट  कल्पना पांडे .अतिरिक्त पोस्ट अपर जनपद न्यायाधीश  प्रकाश चंद शुक्ला.अपर जनपद न्यायाधीश  नरेंद्र सिंह. अपर जनपद न्यायाधीश कुश्तर दानिश. सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्रेय शुक्ला. मुख्य न्यायाधीश में स्टेट  नरेंद्र कुमार सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री अंशुमन धुना.अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नैंसी धुंनाअपर न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार. सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीमती दीप्ति सिंह .सिविल जज सिनियर डिवीजन प्रतीक त्रिपाठी.सिविल जज सिनियर डिवीजन श्रीमती ईशा त्रिपाठी. लीगल एंड डिफरेंट काउंसिल के प्रवीण सिंह देशवाल. डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल नवीन कुमार राजपूत व अधिवक्तागढ़ और न्यायालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर में कार्य सभी कर्मचारीगणों ने अपनी सहभागिता प्रदान कर उक्त महाअभियान को सफल बनाया ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button