अंतराष्ट्रीय

एससीओ के मंच ( SCO platform ) पर आज दिखेगी पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती

.नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ शिखर( SCO platform )  सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद के लिए रवाना होंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी की उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव द्वारा आयोजित रात्रि भोज में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं के साथ मुलाकात हो सकती है. बता दें कि 15 और 16 सितंबर को समरकंद में एससीओ समिट है.

हालांकि, पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी या नहीं, इस पर अब तक सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि इस बारे में अब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. , आधिकारिक सूत्रों ने हालांकि बैठक से इनकार नहीं किया और कहा कि पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकों को अभी पूरी तरह से अंतिम रूप नहीं दिया गया है. पीएम मोदी कम से कम दो मौकों पर एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान शी के साथ एक ही कमरे में रहेंगे. यानी पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात तो होगी पर बातचीत होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस है.

इस बीच रूस ने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की पुष्टि कर दी है. रूस ने कहा कि पीएम मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान रणनीतिक स्थिरता, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र, जी20 और एससीओ जैसे प्रमुख बहुपक्षीय प्रारूपों में सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया
इधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि शिखर सम्मेलन में एससीओ सदस्य देशों के नेता, पर्यवेक्षक देशों, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन से इतर कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है.

पाक के प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक बयान नहीं है कि पीएम मोदी शी चिनफिंग और पाक पीएम शरीफ के साथ बैठक करेंगे या नहीं. बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन के दौरान, नेताओं के पिछले दो दशकों में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करने और राज्य और भविष्य में बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है.

ये देश हैं सदस्य
बता दें कि वर्ष 2019 के बाद से यह एससीओ का पहला शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें नेताओं की भौतिक उपस्थिति रहेगी. जून 2019 में एससीओ सम्मेलन किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित हुआ था. वर्ष 2020 में मास्को शिखर सम्मेलन कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया गया था जबकि दुशांबे में 2021 शिखर सम्मेलन ‘‘हाइब्रिड’’ तरीके से आयोजित किया गया था. एससीओ का मुख्यालय बीजिंग में है और इसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button