uncategrized

दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ रेप किया पत्नी को दे दियातीन तलाक(triple talaq) 

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां पति-पत्नी के बीच सुलह कराने पति के दोस्त ने महिला के साथ घिनौना काम किया और जब ये बात उसने अपने पति को बताई तो उसने कथित रूप से उसको तीन तलाक(triple talaq)  दे दिया. महिला ने अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. महिला ने पति के दोस्त के खिलाफ रेप और पति पर तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है.

जान लें कि ये वारदात भोपाल के गौतमनगर इलाके में हुई. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला है कि पीड़िता शादी के बाद धर्म बदलकर मुस्लिम बन गई थी. 28 साल की महिला की शादी भोपाल में हुई थी.

पति-पत्नी में सुलह कराने पहुंचा था घर

गौरतलब है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. जब यह बात पति के दोस्त हसीब सिद्दीकी को पता चली तो वह इन दोनों के बीच सुलह कराने के बहाने से दपंति के घर पहुंचा. इसके बाद उसने महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया.लेकिन, जब महिला ने अपने पति को उसके दोस्त की करतूत के बारे में बताया तो पति ने उसे घर से निकाल दिया. फिर पीड़ित महिला भोपाल से इंदौर चली गई. इंदौर पहुंचकर पीड़िता ने अपने पति और उसके दोस्त हसीब सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया

पीड़िता के साथ हुए रेप और उसको तीन तलाक दिए जाने के मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर, भोपाल सचिन अतुलकर ने बताया कि ये मामला सामने आने के बाद 376 और तीन तलाक के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल प्रांरभिक जांच शुरू कर दी गई है. जो भी सबूत मिलेंगे उनके आधार पर आगे जांच की जाएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button