भोजन में बार-बार बाल( hair fall) का निकलना राहु के बुरे प्रभाव का है संकेत
शकुन शास्त्र : अपनी दिनचर्या में हम कई तरह के कार्यों को करते हैं. इन कार्यों के दौरान कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी हो जाती है जिसे हम अनदेखा कर देते हैं. इन्हीं में एक होता है भोजन करते वक्त कुछ बातों की अनदेखी करना लेकिन भोजन करने के दौरान ऐसी घटनाओं को अनदेखा करना कई बार भारी पड़ सकता है. कहा जाता है कि इन घटनाओं का असर आपके भविष्य पर पड़ सकता है जिससे कि आपको नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. शकुन शास्त्र में बताया गया है कि जीवन में कई तरह की घटनाएं घटती रहती हैं जो कि भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ ( hair fall) घटनाओं के संकेत देती है. यदि आप समय रहते इस पर ध्यान देते हैं तो भविष्य में होने वाले संकटों से बच सकते हैं.
आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं भोजन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान और कौन सी घटनाएं देती है शकुन-अपशकुन के संकेत.
भोजन से जुड़े इन संकेतों को न करें अनदेखा
बार-बार हाथ से भोजन गिरना
यदि आप किसी व्यक्ति को खाना परोस रहे हैं और बार-बार खाने की प्लेट आपके हाथों से छूट रही है या कोई व्यंजन बार-बार आपके हाथ से गिर रहा है. तो इसे अपशकुन माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है कि भविष्य में घर पर दरिद्रता का वास होने वाला है. दूसरी बात, हाथ से बार-बार भोजन गिरने का संकेत ये भी हो सकता है कि आप भोजन करते वक्त एकाग्र नहीं हो पा रहे, या कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है जिसे नजरंदाज नहीं करना चाहिए.
भोजन करते वक्त कुत्ते का आना
शकुन शास्त्र के अनुसार भोजन करते समय यदि कुत्ता आ जाए तो इसे अपशकुन माना जाता है. हालांकि कुत्ता पालतू है तो ज्यादा नहीं सोचें. कुत्ता यदि पूंछ उठाकर सिर को हिलाता है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और ऐसा भोजन नहीं खाना चाहिए. यदि आप ऐसा भोजन करते हैं तो इससे शारीरिक परेशानी हो सकती है.
भोजन में बाल मिलना
भोजन में बार-बार बाल का निकलना अपशकुन माना जाता है. हालांकि, ये घटना कभी-कभी हो तो इसे नजरअंदाज किया जाता सकता है. लेकिन बार-बार ऐसी घटना को धन हानि और किसी बड़े संकट का संकेत माना जाता है. इसलिए अगर आपके साथ ऐसी घटना बार-बार हो रही है तो इसे लेकर सचेत रहें. खाने में बार-बार बाल का निकलना इस बात का भी संकेत होता है कि जातक पर राहु का बुरा प्रभाव पड़ने वाला है. दूसरी खास बात कि भोजन में बार बार बाल निकलने का संकेत ये भी है कि आपका भोजन अनहाइजीनिक हो रहा है और जल्द बीमार पड़ सकते हैं.