main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Freight Train : कोयला लदी मालगाड़ी के 12 वैगन पलटे, जाने पूरी खबर

इटावा। Freight Train : कोयला लदी मालगाड़ी के 12 वैगन पलटे, जाने पूरी खबर डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर पर न्यू इकदिल स्टेशन से पहले कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी शनिवार की सुबह डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 12 वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और डीएफसी रेल रूट पर आवागमन ठप हो गया है। हादसे की जानकारी के बाद रेलवे के उच्चाधिरियों समेत तकनीकी टीम पहुंच गई है। माल भाड़ा परिवहन के लिए रेलवे द्वारा डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में बिछाई जा चुकी लाइन पर मालगाडि़यों का संचालन बीते वर्ष शुरू कराया गया था।

Freight Train : स्टेशन से पहले कोयला लदी मालगाड़ी के 12 वैगन पलटे

शनिवार को न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दूधी गांव के पास से कोयला लदी मालगाड़ी तेजी से गुजर रही थी। मालगाड़ी का एक वैगन का पहिया कई किलोमीटर पहले से आवाज कर रहा था। यहां से गुजरने के दौरान वैगन पटरी से उतर गया और मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। इंजन के साथ कुछ डिब्बे आगे की तरफ चले गए, जबकि पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसे की सूचना मिलते ही भरथना थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल मौके पर पहुंचे और रेलवे के अफसरों को जानकारी दी।

Kanpur : तीन साल के मासूम ने कोल्डड्रिंक की जगह पिया डीजल….

कुछ ही देर बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई। कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन भी मंगाई गई है। मौके पर मौजूद न्यू इकदिल स्टेशन के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इटावा में डीफसी रूट पर पहला हादसा नहीं है बल्कि ट्रैक पर मालगाडि़यों के संचालन के बाद बीते साल अगस्त माह भी मालगाड़ी डिरेल हो गई थी।

Saharanpur : अलविदा जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर में हंगामा….

इटावा से 25 किमी दूर जसवंतनगर व बलरई के बीच खुर्जा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 17 ओपन वैगन पटरी से उतर गए थे और कुछ पलट गए थे। इस हादसे में करीब आधा किमी तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह उखड़ गया था और आठ वैगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। डीएफसी टीम कई दिन बाद मालगाडि़यों का संचालन बहाल कर सकी थी और घटना की उच्चस्तरीय जांच भी कराई गई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button