मुफ्त में हॉन्गकॉन्ग की यात्रा
हॉन्गकॉन्ग। कोविड-19 (Travel) क्वारंटीन पॉलिसी के चलते दूसरे देश के लोग हॉन्गकॉन्ग आने से बच रहे थे। पॉलिसी के तहत विदेश से आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर 21 दिन तक होटल रूम में रुकना होता था। विदेशी टूरिस्टों के घूमने के लिए शानदार डेस्टिनेशन है। प्रवेश की मंजूरी मिलने के बाद टूरिस्टों (Travel) को तीन दिन की सेल्फ मॉनिटरिंग पीरियड में रहना होगा और इस दौरान उन्हें रेस्टोरेंट में खाना खाने और बार में जाने की मनाही होगी।
बता दे कोरोना से पहले हर साल 56 लाख टूरिस्ट घूमने के लिए आते थे लेकिन कोरोना के बाद दो साल तक लगे यात्रा प्रतिबंधों के चलते यहां के टूरिज्म उद्योग पर बुरा असर पड़ा है। हॉन्गकॉन्ग ने क्वांरटीन की अवधि को सात दिन से कम करके तीन दिन कर दिया। स्थानीय लोगों के साथ विदेशी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से को हवाई टिकट बुक करने के लिए प्रेरित किया।