दिल्ली

आयानगर में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

नई दिल्ली। देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा इस सप्ताह को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है. आज सातवें दिन आयानगर में बीजेपी नेता रविन्द्र चौधरी द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया. जिसमें करीब 200 लोगों ने जांच कराई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्ष में भाजपा जिला स्तर पर सेवा सप्ताह दिवस मना रही है. जिमसें बीजेपी के कार्यकर्ता गली-कूचे में हर जगह सेवा का काम करते नजर आ रहे हैं. इसी के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में बीजेपी नेता रविन्द्र चौधरी ने निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया. जिसमें महरौली जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत ने भी शिरकत की. इस मौके पर करीब 200 लोगों ने अपनी जांच कराई जिसमें ब्लड टेस्ट, आई टेस्ट, हड्डियों का टेस्ट किया गया. बीजेपी नेता रविन्द्र चौधरी ने बताया कि ‘सेवा सप्ताह’ दिवस के मौके पर आज हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से लोगों के स्वास्थ जांच का लुफ्त उठाया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button