जालसाज ने ईट सप्लायर से ठगे 63 हज़ार !

बाराबंकी -:( जैदपुर ) -: साइबर ठगों ने ईट के सप्लायर से 63600 सौ रुपए की ठगी ऑनलाइन कर ली। साइबर ठगों द्वारा कस्बे में स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में दो हज़ार ईट भेजना की बात कही। और एक लिंक के माध्यम से बैंक खाते से पैसे उड़ा दिए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन व जैदपुर थाने में की है। जैदपुर कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी हाजी मो. मतीन ईंटे वाले के पुत्र जहीन के मोबाइल नंबर पर रविवार को सुबह दस बजे के करीब फोन आया। और बताया कि श्री साइ इंटर कॉलेज जैदपुर में दो हज़ार ईटा भेज दीजिए।
जिसके पैसे ऑनलाइन खाता पर भेज देंगे। ईट सप्लायर जहीन ने एक ट्राली से दो हज़ार ईटा बताए हुए पते पर भेज भी दिया। उसके बाद साइबर ठग द्वारा जहीन के मोबाइल व्हाट्सएप पर एक आर्मी अधिकारी की फ़ोटो लगा के बारकोड भेजा गया। और कहा कि इस बारकोड पर एक रुपए चेक करने के लिए भेज दो फिर हम आपके बैंक खाते पर ऑनलाइन 13600 सौ रुपए भेज देंगे। जहीन द्वारा जैसे ही बार कोड को टच किया गया वैसे ही दो मिनट के अंदर तीन बार में 63600 सौ साइबर जालसाजों द्वारा उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से उड़ा दिए।
आर्मी की वर्दी की डीपी लगाकर नेट कॉलिंग से जहीन को काफी परेशान भी किया ठगों द्वारा दो घण्टे तक किया गया। इस तरह से साइबर ठगों द्वारा रविवार को जैदपुर के कई अन्य कारोबारियों के पास भी फ्राड कॉल आई। लेकिन जो जागरूक थे वह बच गए। लेकिन जहीन ठग के शिकार में आकर फंस गए। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया की 63 हज़ार 600 रुपए की साइबर ठगी की शिकायत मिली है। पुलिस जांच पड़ताल करेगी।