अग्निवीर बनाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी
वाराणसी। यूपी-STF (cheating youth) की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी ने बताया कि वाराणसी और इसके आसपास के जनपदों में अग्निवीर भर्ती (cheating youth) के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने का इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिला था। नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 17 हजार रुपए नेपाली करेंसी, 800 रुपए भारतीय करेंसी, 2 आधार कार्ड और 1 मोबाइल बरामद किया है
http://18 साल की उम्र में पूरी आजादी की मांग
इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित की तफ्तीश में सामने आया 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक वाराणसी के छावनी क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी।चार कैंडिडेट को मेडिकल के लिए शहीद पार्क में बुलाया था। पार्क से ही वेल नारायण मानेंधर पकड़ा गया।
http://सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को फटकार
मिलिट्री इंटेलिजेंस और STF को पता अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य द्वारा असफल कैंडिडेट्स को छावनी क्षेत्र के शहीद पार्क में मेडिकल के नाम पर बुलाया गया है। चारों युवकों से अपने अकाउंट में कुछ पैसे मंगवाए गए और बाकी उसने कैश लिया।