अपराध
एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से नौ हजार की ठगी !
अयोध्या-: (गोसाईगंज-) -: गोसाईगंज कोतवाली इलाके की एक युवती से एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पे ठगों ने नौ हजार रुपये ठग लिए।युवती को जब अपने ठगे जाने की जानकारी हुई तो एसएसपी आफिस ने पहुंची और ब्यथा सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई। मजगंवा गांव निवासिनी अनुष्का का कहना है कि उसके पास एक फोन आया कि एयरपोर्ट में जॉब के लिए बैकेंसी निकली है। जिसके लिए उसने फोन पे के माध्यम से 9100 रुपये का भुगतान भी करा लिया और एयरपोर्ट पर बुलाया।
युवती जब एयरपोर्ट पर पहुंची तो वँहा उसे जानकारी मिली कि ऐसी कोई बैकेंसी नही है।युवती को अपने ठगे जाने का तब एहसास हुआ और वह एसएसपी आफिस पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। एसएचओ विजयंत मिश्र के मुताबिक एसएसपी के आदेश पर केस दर्जकर मामले की पडताल कराई जा रही है।