उत्तर प्रदेश
शातिर द्वारा 65000 का फ्रॉड करना पड़ा भारी, रिपोर्ट हुई दर्ज छल का जाल बुनने निकला युवक पुलिस ने किया गिरफ्तार !
कुरावली – छल का जाल बुनने निकला युवक पुलिस ने किया गिरफ्तार। चारसौ बीसी में माहिर इतना कि जिसको ठगा उसी को फंसाने चला। पुलिस के हत्ते चढ़ते ही युवक ने सारा जुर्म तोते की तरह उगला। दरहसल आपको बताते चले कि शशांक पुत्र विजय चंद्र निवासी नई बस्ती, छिबरामऊ, कन्नौज द्वारा कुरावली पर स्थित अंशुल पुत्र बाबू लाल की लोकवाड़ी केंद्र पर पहुचा और 65000 रुपये ट्रांसफर करा लिया। केंद्र मालिक द्वारा रुपये मांगने पर गोलमोल बाते मिलाने गला और चकमा दे कर भागने की जुगाड़ देखने लगा। परन्तु केंद्र मालिक ने फ्रॉड की एक भी चाल कामयाब न होने दि। जब तक कुरावली पुलिस मौके पर पहुच गई और दोनों को थाने पर ले आई। जहा फ्रॉड किये गए रुपये शातिर से केंद्र मालिक को वापस कराए और शातिर फ्रॉड को लिखा पड़ी कर कुरावली पुलिस ने जेल भेज दिया।