अंतराष्ट्रीय
France: 25 साल से कम उम्र के युवाओं को मुफ्त कंडोम : इमैनुएल मैक्रों

स्वास्थ्य (free condom) से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने 18-25 साल के युवाओं के लिए मेडिकल शॉप (free condom) पर मुफ्त कंडोम मुहैया करने की बात कही। 25 साल से कम उम्र की महिलाओं के लिए मैक्रों सरकार ने साल मुफ्त कंडोम देने की योजना गर्भनिरोधक की दिशा में छोटी सी क्रांति है।
https://vicharsuchak.in/xi-jinping-welcomed-in-arab-country/
यौन संबंधित रोगों (एसटीडी) की दर में साल 2020 और 2021 में करीब 30% की वृद्धि दर्ज की गई । एड्स और यौन से होने वाले अन्य संक्रमणों के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से फ्रांस में कंडोम की सप्लाई पहले से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा की जाती है। सभी युवाओं के लिए वही अब सरकार ने मुफ्त कंडोम उपलब्ध कराने का कदम उठाया है।