उत्तर प्रदेश

चौथा बैच- निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण- ब्लॉक संसाधन केंद्र-महुआ मे प्रारम्भ हुआ !

बाँदा-03-नवंबर – निपुण भारत मिशन योजनान्तर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ मे बुनियादी भाषा एवं गणित मे कौशल विकास हेतु चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण चौथा बैच का पहला दिवस खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया की उपस्थिति मे प्रारंभ हुआ। ,डा.आनंद कुमार यादव, जयनारायण श्रीवास,अनिरुद्ध सिंह, विवेक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार पटेल सभी एआरपिओ ने समय समय पर अपने कालांशो मे उत्साहवर्धक गतिविधियों को कराते हुए सभी ने चेतना गीत सस्वर गाया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय के साथ साथ निपुण भारत का भी परिचय कराया गया और इसके उद्देश्य-लक्ष्य-दक्षताए,आकलन पर विधिवत चर्चा की गई आराधना पाण्डेय, प्राची सोनी,रितु अग्रवाल, सुमन कुशवाहा, एकता त्रिपाठी, रिजवाना, अंजली ठाकुर, महिमा अग्रवाल, रामशरन साहू,मीना सैनी, आराधना बाजपेयी, राखी, शशि सविता,कुसुमकली,राजेश कुमार वर्मा, आकांक्षा सिंह, प्रीति सोनी, रामसूरत, सुरेंद्र कुमार सोनी, शशी देवी, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, रेखा वर्मा, माधवी सिंह, वर्षा बाजपेयी, रेनू बघेल, कल्पना निगम, कल्पना सिंह, गीतांजलि, वैशाली गुप्ता, अरविन्द कुमार, राधा अग्रवाल, सुरभि कौशिक आदि के प्रश्नो का समाधान मौके पर ही एआरपिओ द्वारा किया गया। हिमांशु निगम, हर्षित, मुजम्मिल खान क्वालिटी कोआर्डिनेटर,अरविंद कुमार, चंद्रशेखर तिवारी आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। खानपान भोजन व्यवस्था उम्दा और भोजन को अन्य पाँच व्यक्तियों का चखाने के बाद परोसा गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button