आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं सहित चार की मौत !
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी) – फतेहपुर – जनपद फतेहपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, यहां बुधवार की शाम आकाशी बिजली की चपेट में आने से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो महिलाएं सहित चार लोगों की मौत हो गई l जबकि तीन महिलाओं सहित चार लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए l घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थानों की पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस मे रखवाया है l वहीं घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया l जिले में बुधवार शाम करीब 6:00 बजे मलवा थाना क्षेत्र के उम्र कहना निवासी बुद्धू का 14 वर्षीय पुत्र सर्वेश, ललौली के मडफा मजरे अजमतपुर निवासी शिवकरण पुत्र बुधराज पाल उम्र 32 वर्ष व गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह गांव निवासी स्वर्गीय शिव कुमार की बेटी अनुराधा देवी उम्र 18 वर्ष और किरन पुत्री नंदलाल उम्र 17 वर्ष मवेशियों को चराने गए थे l
इस दौरान अचानक बादल गरजने लगे और बारिश शुरू हो गई, सभी लोग खेतों के किनारे पेड़ों के नीचे खड़े हो गए l तभी अचानक बादल के गरजने से अकाशी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उक्त चारों लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई l वही मलवा,ललौली,गाजीपुर थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित पांच महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई l घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना क्षेत्रों की पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देकर शवो को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया है वहीं गंभीर रूप से झुलसे सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया l जहां सभी का उपचार चल रहा है l
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभाकांत सिंह ने बताया कि तीन थाना क्षेत्रों से आकाशीय बिजली की चपेट में आए 6 महिलाओं सहित नौ लोग अस्पताल लाए गए थे l दिन में दो महिलाओं सहित चार लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी l वहीं घटना में अन्य 5 लोग झुलसे जिनका इलाज चल रहा है l सभी घायलों के हालत में सुधार है