कस्बा जाफरगंज में दबंगों का कहर,व्यापारी की दुकान में घुसकर चार उग्र दबँगो ने किया मारपीट
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,जनपद फतेहपुर के खजुहा ब्लॉक के अंतर्गत जाफरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का जहां कुछ उग्र दबंगो ने दुकान के सामने रोड के बीच मे तिरछा गाड़ी खड़ी करने को मना करने पर व्यापारी शिवा निषाद पुत्र मुन्ना निषाद जो की जाफरगंज निवासी हैं दुकान के बाहर घसीट कर मारपीट करने लगे,दुकान में घुसकर तिजोरी में रखें बिक्री के सारे पैसे लेकर व दुकान का सारा सामान तोड़फोड़ दिया और मारपीट इस हद तक किया कि व्यापारी को लहूलुहान कर फरार हो गए l
जाफरगंज मार्केट के व्यापारी बने रहे तामसगीर
बताया जा रहा है कि व्यापारी बजरंग दल का सदस्य भी है और जबरन कुछ उग्र दबंग मुसलमान साजिब, समी, फैजान पुत्र सहरियार, व साजिद पुत्र अख्तर, सहित चारों युवकों ने लूटपाटकर व्यापारी को लहूलुहान कर फरार हो गए l
जाफरगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष लेंगे कड़ा फैसला
जैसे कि एक छोटा व्यापारी व्यापार मंडल के नियमों व शर्तों के आधार पर मार्केट के अंदर व्यापार करते हुए कुछ उग्र दफंगों द्वारा लूटपाट व मारपीट कर लहूलुहान कर फरार हो गए lव्यापारियों ने बाजार बंद कर चारों युवकों पर कार्यवाही की मांग करते हुए थाने का घिराव किया l वहीं पर मौजूद रस मंडल प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव व आरएसएस मंडल प्रमुख खजुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर व सभी पदाधिकारी मौजूद रहे l व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व की घटनाओं को लेकर खाकी पर भी सवाल खड़े किए l चांदपुर अमोली देवी चौकी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा l थाना प्रभारी दीप नारायण ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए डॉबीज देकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी परशुराम त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने के मामले की जांच कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं l