बिहार

भीषण आजगनी ( fierce fire)में चार बच्चे जिन्दा जले

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है. यहां पर देर रात भीषण आजगनी ( fierce fire) में चार बच्चे जिन्दा जल गए, जबकि आधा दर्ज से अधिक लोग आग में झुलस गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घायलों को एसकएसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के निकट यह घटना पेश आई है. यहां पर रात के करीब 1 बजे एक झोपडी में आग लग गई. इस दौरान सो रहे 4 बच्चे जिन्दा जल गए. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग भी आग में झूलस गए हैं. बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो ये सभी लोग सोए हुए थे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इससे पहले, बिहार के ही दरभंगा जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग की घटना पेश आई थी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल देखा गया था. आग लगने के बाद वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार उन्हें लेकर इधर-उधर भागने लगे थे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची थी. अस्पताल कर्मियों का कहना था कि मेडिसिन वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. हालांकि अस्पताल कर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन लाखों की सामान जलकर राख हो गए. घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button