uncategrized

एक साथ पैदा हुए चार बच्‍चे(चार बच्‍चे)

आगरा. इसे कुदरत का करिश्मा ही कहिए कि आगरा के रामबाग की रहने वाली एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों (चार बच्‍चे) को जन्म दिया. खास बात यह है कि जच्चा बच्चा पूरी तरह सुरक्षित हैं. महिला ने 3 लड़कियों और 1 लड़के को जन्म दिया है. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पूरे शहर में एक साथ जन्मे चार बच्चों की चर्चा जोरों पर है.

थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर की रहने वाली मनोज कुमार की पत्नी खुशबू को कुछ दिन पहले आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी रामबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि यह डिलीवरी आसान नहीं थी, लेकिन डॉक्टरों की मेहनत से जच्चा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित हैं. खुशबू और मनोज की पहले से ही तीन लड़कियां हैं.

बच्चों का पिता पेशे से है ऑटो ड्राइवर, पालन पोषण को लेकर चिंतित
बच्चों के पिता मनोज कुमार आगरा में ही ऑटो ड्राइवर हैं. सामान्य परिवार से होने के कारण आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है. उनके पहले से ही तीन बेटियां हैं. इस बार एक साथ चार बच्चे आए हैं. वहीं, मनोज कुमार को सात बच्‍चों के पालन-पोषण की चिंता सता रही है.

डॉक्टर ने दिया सहयोग का आश्वासन
फिलहाल अस्‍पताल में बच्चों की देखरेख का एक दिन का खर्चा 6000 रुपये हैं. यानी कि पूरे दिन में 24000 रुपये देखरेख के लिए खर्च हो रहे हैं. मनोज कुमार ने उधार पैसे लेकर अब तक पैसा भरा है. वहीं, अगले दो-तीन दिन तक बच्चों को अस्पताल में और रखा जाएगा. इसे लेकर मनोज बेहद चिंता में हैं. हालांकि अस्पताल के संचालक ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर मदद का आश्वासन भी दिया है. वहीं, अगर आप भी बच्‍चों के पिता की मदद करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9536628735 पर संपर्क कर सकते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button