प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
आपस मे झगड़कर चार भाई घायल
औरंगाबाद । औरंगाबाद नगर (brother injured) में चार भाइयों के बीच दो पक्ष में जमकर मारपीट (brother injured) हो गयी। जिसमे आपस मे झगड़कर चारों भाई घायल हो गए। इस घटना के सम्बंध में दूसरे पक्ष वाले भाइयों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के एक्सिस बैंक में पूरे परिवार का जॉइंट खाता है। जमीन की बिक्री हुई थी।
कर्मचारी का कहना उनके पूरे परिवार का मां के साथ जॉइंट खाता था। जिसका सारा पैसा उसी बैंक में था। करीब 53 लाख रुपये की गबन के बाद भी वे लोग दोनो जगह मकान को अपने कब्जे में रखे हुए है। मकान का सभी रूम किराए लग लगा हुआ है जिसका पैसा भी इन्ही लोग उठाते है। घटना के सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनो पक्ष से आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।