उत्तर प्रदेशप्रयागराज

लूट की नियत से घुसे चाेर बन गए हत्यारे

प्रयागराज । घर (killers) में लूट की नियत से घुसे चाेर उस समय हत्यारे (killers) बन गए जब घर में सो रहे दंपती ने लूट का विरोध किया। चोर हमलावर हो गए और धारदार हथियार से बुजुर्ग पति पत्नी पर हमला कर दिए। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। नुकीले हथियार घोपकर पति की हत्या कर डाली।

पत्नी तो बुरी तरह घायल हो गई, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेम प्रकाश अपने पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। जिसमें चार अन्य भाई राम प्रकाश मिश्रा, हरि प्रकाश मिश्रा, विजय प्रकाश मिश्रा और अमरीश मिश्रा हैं। सुबह-सुबह अमरीश घर प्रेमप्रकाश के घर के बाहर फूल तोड़ने आए तो खिड़की दरवाजा खुला था।

खिड़की से झांका तो खून से लथपथ लाश देखकर वह चाैंक गए। शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। घटना सोमवार देर रात सोरांव थाना क्षेत्र के जुड़ापुर दादू गांव की है। मृतक का नाम प्रेम प्रकाश मिश्रा (65) है। उधर, घटना की जानकारी होने पर सुबह से ही माैके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और गांव के लोग जुट गए। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को सुबह इस घटना की जानकारी हुई। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे लेकिन अभी तक घटना का कारण और हमलावरों के बारे में जानकारी नहीं हो पाई है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button