फरीदकोट-: हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र के विधानसभा हल्का गनौर के निर्दलीय विधायक देवेंद्र सिंह के पंचकूला निवासी बिजनेस पार्टनर से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फरीदकोट पुलिस ने भाई-बहन सहित कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों ने उक्त कारोबारी को रंगदारी के लिए कैसे चुना और कैसे उस तक पहुंच बनाई इसके बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पंचकूला निवासी कृष्ण कुमार पुत्र राम कुमार ने फरीदकोट पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि लगभग एक सप्ताह पहले उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप पर वन टाइम मैसेज भेज कर 10 करोड़ रुपये की मांग की गई थी।
पैसा न देने पर उसके और उसके परिवार को आर्थिक व जानी नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई। इसके पश्चात आरोपितों द्वारा कृष्ण कुमार को पहले कोटकपूरा के बस अड्डे और बाद में कोटकपूरा की अनाज मंडी में बुलाया गया था। लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो जहां उसके पहुंचने पर उसे कोई नहीं मिला। जिसके पश्चात उसके द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। फरीदकोट पुलिस ने पंचकूला के एक बिजनेसमैन से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक महिला और उसका भाई भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने कारोबारी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी थी। आरोपितों ने कारोबारी को कोटकपूरा के बस अड्डे और अनाज मंडी में भी बुलाया था।
- हरियाणा के गनौर क्षेत्र के विधायक के बिजनेस पार्टनर से मांगी रंगदारी।
- फरीदकोट पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले 4 आरोपितों को किया गिरफ्तार।
आरोपित के खिलाफ कार्रवाई शुरू -: एसएसपी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फरीदकोट पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जिसके पश्चात तकनीकी सेल की सहायता से यह काल करके रंगदारी मांगने वाले आरोपितों की पहचान की गई तथा उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि उक्त मामले में कोटकपूरा के मोहल्ला निर्माणपुरा निवासी निधि पुत्री जंगी पासवान उसके भाई राकेश कुमार, कोटकपूरा निवासी पवन कुमार उर्फ पन्नी पुत्र भेजा राम तथा फरीदकोट के मोहल्ला खोखरांवाला निवासी निखिल कुमार पुत्र लाल चंद शामिल हैं। जिसके पश्चात उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई।
निखिल कुमार का है आपराधिक रिकॉर्ड
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपितों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी तथा आरोपियों के आगे-पीछे के लिंक की भी जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपी निखिल कुमार के खिलाफ पहले भी थाना सिटी फरीदकोट में एक केस दर्ज है और वह लगभग एक माह पहले की जेल से बाहर आया था। उन्होंने बताया कि उक्त मामले के चारों आरोपितों में से निखिल कुमार का ही आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि अन्य तीनों आरोपितों द्वारा पहली बार कोई केस दर्ज हुआ है। एसएसपी के अनुसार उक्त आरोपितों ने पंचकूला के निवासी को क्यों चुना और कैसे उस तक पहुंच बनाई इसकी जांच की जा रही है।
हर एंगल से जांच कर रही पंजाब पुलिस -: गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले धमकी मिलने के बावजूद कारोबारी द्वारा पंचकूला में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई गई तथा इस मामले में नकदी की कोई नहीं बरामदगी होने के बारे में प्रशन पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि अभी जांच की जा रही है। उधर, इस संबंध में आरोपित महिला निधि की मां शीला देवी ने बताया कि निधि सोनीपत में घरों में काम करती है जबकि उसका आरोपित भाई फरीदकोट के एक जिम में काम करता है। यह दोनों कोटकपूरा के रहने वाले हैं। दोनों भाई-बहनों के आरोपितों की मां शीला के अनुसार राकेश कुमार की आयू लगभग 26 वर्षीय है और वह एक दिन पहले ही घर से कहीं चला गया है।