लखनऊ के गुडम्बा क्षेत्र में रूपये के लेन-देन के विवाद में हत्या का सनसनीखेज खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार !
लखनऊ-: थाना गुडम्बा क्षेत्र में रुपये के लेन-देन के विवाद के कारण हुई हत्या का पुलिस ने आज सफल अनावरण किया है। घटना की जांच में जुटी पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक उमाशंकर सिंह की हत्या की यह वारदात 24 जून को उनके किराए के मकान में हुई थी, जिसके बाद मृतिका ममता सिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।मामले को गंभीरता से लेते हुए गुडम्बा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। तत्पश्चात पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिश्नरेट, सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर समेत पुलिस आयुक्त लखनऊ की देखरेख में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई।
घटना के सफल अनावरण में तकनीकी सहायता के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और आसपास के CCTV फुटेज की जांच की गई। इन जांचों के दौरान आरोपियों की पहचान सामने आई, जिनमें संजय कुमार चौहान, शिवा सिंह उर्फ शिवराम सिंह, कविनन्दन सिंह उर्फ छोटू और अभिनन्दन सिंह शामिल हैं। यह सभी आरोपी सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ समेत आसपास के इलाकों से हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी 27 जून को सुबह 10:45 बजे बेहटा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किए गए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अतरौली गांव में एक बबूल की झाड़ी से खून से सने दो चापड़ों, एक सूजे हुए अंग, रक्तरंजित कपड़े और घटना के समय पहने गए एक कुर्ते समेत अन्य साक्ष्य बरामद किए। बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध हत्या के साथ-साथ आयुध अधिनियम की भी धाराएं जोड़ी गईं।जांच में सामने आया कि संजय कुमार और उसका भाई शिवा सिंह लगभग एक साल पहले मृतक उमाशंकर सिंह से व्यवसाय के लिए 60 लाख रुपये उधार लिए थे। शुरू में सब ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में मृतक का व्यवहार दोनों भाइयों के प्रति अपमानजनक हो गया। वह अक्सर शराब के नशे में दोनों को गाली-गलौज करता था।
इसी द्वेष और उधार राशि न लौटाने के कारण आरोपी आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसको क्रूरता से चापड़ से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने इस हत्या की घटना को बेहद चुनौतीपूर्ण माना और कहा कि इस मामले की जांच में जुटी टीम ने समन्वित और ठोस कार्रवाई के माध्यम से अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय कुमार चौहान, शिवा सिंह उर्फ शिवराम सिंह, कविनन्दन सिंह और अभिनन्दन सिंह हैं। पुलिस उनकी पृष्ठभूमि और आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थाना गुडम्बा के प्रभातेश कुमार, शिवानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक आशुतोष पांडेय, विकास सिंह, शुभम परासर, असलम खान, हेड कांस्टेबल अतुल पांडेय, हबीब खान, अमित कुशवाहा, इंद्र प्रताप सिंह, मनोज शुक्ला, जीत सिंह, देशराज मुख्या के साथ-साथ सर्विलांस टीम के अमरनाथ चौरसिया, संदीप पांडेय, अमित सिंह, शिवानंद खरवार, प्रदीप, तरणजीत सिंह और विमल चंद्रपाल समेत अन्य कर्मी शामिल थे।पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।