लुधियाना:सदर के गांव संगोवाल इलाके में खाली प्लॉट में बैठकर हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने वाले चार आरोपियों को थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपियों से सात मोबाइल, तेजधार हथियार और चोरी के वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस ने धांधरा स्थित सतजोत नगर निवासी अमन, डाबा के न्यू सुंदर नगर निवासी लवप्रीत सिंहए न्यू आजाद नगर निवासी प्रिंस कुमार और लोहारा निवासी अंकित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।