Breaking News

पेड़ से टकराई फॉर्च्यूनर, मंगेतर समेत तीन ने दम तोड़ा

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली जमालपुर के पास सड़क हादसे में मंगेतर समेत तीन की सोमवार तड़के मौत हो गई l हादसा फॉर्च्यूनर के पेड़ से भिड़ने से हुआ l फॉर्च्यूनर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद बिजली के पॉल को तोड़ते हुए खाई में पलट गई l दो लोगों को नाजुक हालत में कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है l

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजदीश,सह समन्वयक बने शैलेंद्र शरन सिंपल

मामले की जानकारी पर 100 का कल को सांत्वना देने को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची और हर संभव मदद का भरोसा दिया l घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली जमालपुर मोड़ के पास की है l कोतवाली क्षेत्र के रानी कॉलोनी रोड निवासी सुरेश सचान के 26 वर्षीय बेटे गौरांग सचान की रविवार रात रिंग इंगेजमेंट थी l कार्यक्रम में रिश्तेदार और अन्य करीबी भी पहुंचे थे l वही गौरांग सचान के करीबी अबू नगर निवासी मयंक सचान 28 वर्ष पुत्र मृत्युंजय सचान व शिवम गुप्ता 32 वर्ष निवासी राधा नगर के साथ दिव्यांग गुप्ता व शहर के सिविल लाइंस निवासी डॉक्टर आरके श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में सारिक हुए थे l बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद देर रात उपरोक्त पांचो लोग फॉर्च्यूनर पर सवार होकर इंजॉय के लिए निकल गए l

जिला शान्ति समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट मे हुई संपन्न, होली व ईद को आपसी सौहार्द के साथ मनायें: डीएम

इस दौरान जैसे ही फॉर्च्यूनर सवार भोर पहर करीब 3.30 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित बिसौली जमालपुर गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बेकाबू गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से अनियंत्रित होकर भिड़ गई l इसके बाद वहीं पास में खड़े बिजली के पोल से जा टकराई l हादसे में फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गई l पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सभी को बाहर निकाल कर आनन -फानन जिला अस्पताल पहुंचाया l यहां मेडिकल परीक्षण के बाद मयंक, गौरांग और शिवम को मृत घोषित कर दिया गया lहादसे में घायल डॉक्टर आरके श्रीवास्तव और दिव्यांग गुप्ता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया l घटना की जानकारी मिलते ही रोटी भी लगता पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल गूंज उठा l हादसा की खबर लगते ही तीनों परिवारों में कोहराम मच गया l इस मामले में सर्कल डीएसपी सिटी वीर सिंह ने बताया कि सगाई कार्यक्रम के बाद फॉर्च्यूनर पर सवार होकर पांच साथी भोर पहर घूमने निकले थे l तभी रास्ते में तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई l हादसे में तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई l शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l मामले में अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है l