main slideअंतराष्ट्रीय

कैपिटल हिंसा मामले में जांच पैनल के सामने गवाही देंगे ट्रंप के पूर्व सहयोगी

वाशिंगटन। अमेरिका में कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद परिसर) में पिछले साल छह जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के जबरन घुसने और हिंसा को अंजाम देने के मामले की जांच कर रही समिति को ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने बताया है कि वह इस पर अपनी गवाही देंगे।

श्रीलंका : राष्ट्रपति भवन में मिला खुफिया बंकर, इसी रास्ते से गोटाबाया के देश छोड़कर भागने की लग रही है अटकलें

पिछले साल बैनन ने हिंसा की जांच कर रही प्रतिनिधि सभा की एक चयन समिति द्वारा उन्हें जारी एक समन के अनुपालन से इंकार कर दिया था। जिस कारण उन पर अमेरिकी कांग्रेस की अवमानना का आरोप लगाया गया था। एक पत्र में बैनन के वकील रॉबर्ट कॉस्टेलो ने शनिवार को समिति के अध्यक्ष रेप बेनी थॉम्पसन को बताया कि व्हाइट हाउस के पूर्व मुख्य रणनीतिकार मामले पर अपनी गवाही देने के लिए तैयार हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button