अपने देश लौटे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति

कोलंबो । श्रीलंका (former President) के पूर्व राष्ट्रपति (former President) गोटाबाया राजपक्षे शुक्रवार देर रात सिंगापुर एयरलाइंस से अपने देश लौट आए हैं। 73 साल के राजपक्षे करीब 7 हफ्ते बाद बैंकॉक से सिंगापुर होते हुए श्रीलंका लौटे हैं। बता दें कि 19 अगस्त को एसएलपीपी के महासचिव सागर करियावासम ने इस संबंध में विक्रमसिंघे के साथ बैठक की थी।
करियावासम के अनुरोध पर ही श्रीलंका सरकार ने राजपक्षे की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। जिसके बाद राजपक्षे अपना सरकारी घर छोड़कर भाग खड़े हुए। 13 जुलाई को परिवार समेत गोटबाया पहले मालदीव भागे। इसके बाद सिंगापुर पहुंचे। इसी दिन श्रीलंका में फिर से इमरजेंसी लगा दी गई।
कोलंबो के बंदरानाइक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया। मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने राजपक्षे की स्वदेश वापसी के इंतजाम किए हैं। इसके लिए राजपक्षे के नेतृत्व वाली पार्टी एसएलपीपी ने विक्रमसिंघे से अनुरोध किया था।
दरअसल, श्रीलंका में उत्पन्न हुए आर्थिक संकट के कारण जुलाई के पहले हफ्ते में जन आंदोलन शुरू हुआ। 9 जुलाई को आम जनता ने राष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा जमा लिया। गोटबाया पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो जनता के विरोध की वजह से देश छोड़कर भाग गए थें। वहीं महिंदा ने विरोध के चलते मई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। गोटबाया 2019 में श्रीलंका के राष्ट्रपति बने थे। वहीं महिंदा 2004 में प्रधानमंत्री रहने के बाद 2005-2015 तक राष्ट्रपति रहे थे।