आर्थिक संकट के बीच संसद पहुंचे Former PM Mahinda Rajapakse !!

नई दिल्ली – श्रीलंका के Former PM Mahinda Rajapakse बुधवार को संसद सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंच गए हैं। श्रीलंका की मीडिया ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को संसद में गिर गया। गोटाबाया से इस्तीफा देने की मांग के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
विपक्षी तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) के सांसद एमए सुमंथिरन ने राष्ट्रपति राजपक्षे के प्रति नाराजगी जताने वाले प्रस्ताव पर बहस के लिए संसद के स्थायी आदेशों को स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया था। 119 सांसदों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ और सिर्फ 68 सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था।
पेट्रोल का सिर्फ एक दिन का स्टाक बचा है

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार को कहा कि देश में पेट्रोल का सिर्फ एक दिन का स्टाक बचा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगले दो महीने सबसे मुश्किल होंगे इसलिए लोगों को कुछ बलिदान देने और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उनका लक्ष्य किसी व्यक्ति, परिवार या समूह को नहीं बल्कि संकटग्रस्त देश को बचाना है। उनका इशारा राजपक्षे परिवार और उसके प्रभावशाली नेता महिंदा राजपक्षे की ओर था।
पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री बनने के बाद टीवी पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के 73 वर्षीय नेता विक्रमसिंघे ने बताया कि नवंबर, 2019 में देश के पास 7.5 अरब डालर का विदेशी मुद्रा भंडार था और आज वित्त मंत्रालय को गैस आयात के लिए 50 लाख डालर जुटाना मुश्किल हो रहा है।
Mayawati का भाजपा पर तीखा प्रहार !
रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि वर्तमान में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बेहद अनिश्चित है और जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए देश को अगले दो दिनों में 7.5 करोड़ डालर जुटाने होंगे। वर्तमान में देश के पास पेट्रोल का सिर्फ एक दिन का स्टाक है लेकिन भारत की क्रेडिट लाइन की वजह से डीजल की कमी में कुछ सुधार होगा। 18 मई और एक जून को भारत से डीजल की दो और खेप आनी हैं। इनके अलावा 18 और 29 मई को पेट्रोल की भी दो खेप आने की संभावना है।