किसान को खाद के नाम पर मिल रही लाठियां-पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव
किशनी – मंगलवार को सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने किशनी विधानसभा के आधा दर्जन गांव में नुक्कड़ सभाएं करके लोगों से सपा को समर्थन करने की अपील की, पूर्व सांसद ने ग्राम चिताएंन,समान, फ्रेंजी,जटपुरा, बसैत, दिवनपुर,शमशेरगंज,कुर्संडा,नगला गवे,आदि में आयोजित जनसभाओं में कहा कि नेताजी के निधन के बाद होने जा रहा उपचुनाव कार्यकर्ताओं की असली अग्निपरीक्षा है।कार्यकर्ता चुनाव में हर संघर्ष के लिये तैयार रहें।नेताजी के कारण मैनपुरी का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है,किशनी के कार्यकर्ताओं ने हर चुनाव में समाजवादी पार्टी का सम्मान बचाया है।
किसी भी लहर में किशनी के कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।इस बार भी हर बूथ तक वोटर को पहुंचाने का काम करें। आज भाजपा की सरकार में किसानों को खाद के बदले पुलिस की लाठिया खानी पड़ रही है,जनसभाओं में विधायक ब्रजेश कठेरिया,पूर्व विधायक संध्या कठेरिया,जिला पंचायत सदस्य गजराज यादव,नगर अध्यक्ष मुकुल यादव,नरेंद्र सिंह,प्रवेश यादव,विपिनराज यादव,हरेंद्र यादव,विजय चांदा,डैनी यादव,लालू यादव,अभिलाख यादव,अशोक यादव,सुरेश यादव,शिवम यादव,चन्द्रकेश यादव,मनोज बाथम,छबीले यादव,रामबाबू सविता,मनोज बाल्मिकी, चवीले यादव,मुकेश बोझा,आदि मौजूद रहे।