main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व सांसद धनजंय सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत

जौनपुर। बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण व धमकी देने के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि बीते 10 मई को लाइन बाजार थाने में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ अपहरण व धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में 23 जुलाई को एडीजे प्रथम ने संतोष विक्रम सिंह को जमानत दे दी थी। जबकि धनंजय सिंह अभी जेल में थे। 10 मई को लाइन बाजार थाने में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ प्रोजेक्ट में जबरन गिट्टी, बालू आपूर्ति के लिए दबाव डालते धमकी और अपहरण कर धनंजय के घर ले जाया गया था व धनंजय पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी, रंगदारी मागे जाने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धनंजय सिंह व उनके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में इस मामले के सह आरोपी को जमानत मिल गई थी, लेकिन धनंजय सिंह जेल में बंद थे। गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए जज ने उन्हें जमानत दे दिया। हालांकि धनंजय सिंह की जमानत होते ही राजनीतिक पारा भी गरम हो गया है। कारण आगामी दिनों में जनपद की बाहुचर्चित सीट मल्हनी विधानसभा का उपचुनाव होना है। ऐसे में धनंजय सिंह के जेल से छूटते ही क्षेत्र का पारा चढ़ सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button