Punjab:विजिलेंस अधिकारी को रिश्वत देने और इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में जमानत पर चल रहे भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में विजिलेंस ने उनकी प्रॉपर्टी की पैमाइश की थी। मंगलवार को विजिलेंस ब्यूरो की टेक्निकल टीम ने तीन घंटे तक उनसे सवाल जवाब किए। हालांकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ईडी भी इस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है। सुंदर आम अरोड़ा मंगलवार सुबह 10 बजे अपने वकीलों सहित सेक्टर-68 में विजिलेंस ब्यूरो के दफ्तर पहुंचे थे। इसके बाद विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे सवाल जवाब किए।
पूर्व मंत्रीविजयइंद्र सिंगला के पटियाला स्थित आवास पर विजिलेंस की दबिश
पता चला है कि उनकी संपत्ति से जुड़े ही सवाल किए गए। इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने होशियारपुर में उनकी प्रॉपर्टी की पैमाइश की थी। इनमें महलनुमा घर, मैरिज पैलेस व अन्य चीजें शामिल थीं। हालांकि उससे पहले हुई रेड में उनके घर से पैसे गिनने की मशीन मिली थी। इस पर मुख्यमंत्री तक प्रोग्राम में चुटकी ले चुके हैं। हालांकि पूर्व मंत्री के परिजनों ने उस समय साफ कहा था कि वह पेशे से कारोबारी है। ऐसे में उनको इस संबंध में जरूरत पड़ती रहती थी।