अखिलेश यादव से मिले विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी, पूर्व मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं !

लखनऊ -: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले कई प्रतिभागियों ने भेंट की। इन प्रतिभागियों ने अपने कार्यों और प्रयासों से समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में पहचान बनाई है। अखिलेश यादव ने सभी से आत्मीय मुलाकात करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।गाजीपुर से आए आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप के प्रतिभागी अमन यादव अपने साथियों मान सिंह यादव और त्रिलोकी यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री से मिले।
तीनों युवाओं ने अपनी खेल उपलब्धियों की जानकारी दी, जिस पर अखिलेश यादव ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिनकी लंबाई 8 फीट 1 इंच है, भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। अपनी असाधारण कदकाठी के चलते धर्मेंद्र सामाजिक और सार्वजनिक मंचों पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर अपने अनुभव साझा किए।इटावा के अलीयापुर से डॉ. पंकज कुमार छह साथियों के साथ लखनऊ तक पैदल यात्रा कर पहुंचे। यह यात्रा उन्होंने 6 जून 2025 को शुरू की और 9 जून की रात राजधानी पहुंचे।
डॉ. पंकज ने बताया कि उनकी यह पदयात्रा समाजवादी पार्टी द्वारा उठाए गए ‘पीडीए मिशन’ की सफलता के प्रति समर्थन और समर्पण का प्रतीक है। अखिलेश यादव ने इस समर्पण को सराहते हुए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।प्रयागराज के मेजा क्षेत्र से आए एक छोटे बालक रजनीकांत ने कुंभ मेले के दौरान स्वप्रेरणा से स्वच्छता अभियान में भाग लिया था। उसकी इस पहल की प्रशंसा स्वयं जिलाधिकारी ने की थी। रजनीकांत अपने पिता रजनीकांत देवा के साथ अखिलेश यादव से मिले।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बालक की भावना और सेवा-भाव को देखकर प्रभावित होकर प्रयागराज के डीपीएस स्कूल में उसकी पढ़ाई की व्यवस्था करवाई।इन मुलाकातों में अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे युवाओं और नागरिकों की प्रेरणादायक कहानियाँ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। समाजवादी पार्टी ऐसे हर प्रयास को सम्मान देती है जो सामाजिक जागरूकता, सेवा और समर्पण के मूल्यों को बढ़ावा देता है।