राज्य

पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मुंबई के पास सड़क हादसे में मौत

मुंबई. टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन (Former chairman )साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई. कार में कुल 4 लोग सवार थे. साइरस के साथ एक और शख्स की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य बुरी तरह से जख्मी हैं. घायलों को नजदीक के वापी अस्पताल भेजा गया है.

यह हादसा मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सूर्या नदी चरोटी पुल पर हुआ. दरअसल, साइरस मिस्त्री अपने तीन साथियों के साथ अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे. इसी दौरान पालघर के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

साइरस पलोनजी मिस्त्री एक व्यापारी थे, जो 28 दिसंबर 2012 को टाटा समूह के अध्यक्ष बने थे. बाद में टाटा ग्रुप ने 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button