main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने लखनऊ को 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने की उठाई मांग
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ राम निवास यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ जनपद को तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन करने की मांग की है। साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। भाजपा नेता ने अपने पत्र में लिखा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में लखनऊ कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है। जनपद में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जान भी जा चुकी है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में तैनात अफसर भी कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते कोरोना महामारी बनता जा रहा है। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें राजधानी से बाहर किया जाए।