अंतराष्ट्रीय

कनाडा के जंगलों (जंगलों)में लगी आग

कनाडा :कनाडा के जंगलों(जंगलों)  में लगी आग के धुएं ने उत्तरी अमेरिका के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. इसके कारण मिनेसोटा से मैसाचुसेट्स तक हवाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कनाडा के अधिकारियों ने निवासियों को खराब हवा की गुणवत्ता के बारे में चेतावनी दी. धुएं की चादर न्यूयॉर्क प्रांत और वर्मोंट के कुछ हिस्सों में तक पहुंच गई है.
धुएं के कारण मंगलवार को पूरे न्यूयॉर्क शहर में वायु गुणवत्ता को लेकर अलर्ट था. दोपहर तक मैनहैटन का आकाश भी धुएं से भर गया.
कैनेडियन इंटरएजेंसी फॉरेस्ट फायर सेंटर के अनुसार, मंगलवार को कनाडा में 400 से अधिक फायर ब्रिगेड सक्रिय थे.
एजेंसी ने कहा कि 200 से अधिक मामलों में आग नियंत्रण से बाहर हो रही थीं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button