भारी मात्रा में पकड़ा विदेशी शराब

अररिया। अररिया (foreign liquor) में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। जाल बिछाया और रानीगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने छतियोना के समीप ट्रक को पकड़ा। ट्रक का तिरपाल हटाने के बाद होश उड़ गए। पुलिस के अनुसार लगभग पांच सौ कार्टून विदेशी शराब (foreign liquor) ट्रक पर है।जिसकी गिनती जारी है। चालक से पूछताछ के बाद अन्य शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अररिया होकर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल और सहरसा की तरफ शराब की खेप जाती है। रानीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें अवैध विदेशी शराब की खेप आने की गुप्त सूचना के आधार पर छतियोना के करीब ट्रक में शराब को छिपाकर आलू और भूसा से ढंक कर शराब को ले जा रहा था।
शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपया से अधिक आंका जा रहा है।बिदेशी शराब के साथ बियर भी जप्त किया गया है। आए दिन लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। इसके बाद भी पुलिस शराब के बड़े माफिया और सरगना तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।