अंतराष्ट्रीय

विदेशी सरकारों ने डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trumps)के होटल में खर्च की भारी रकम

न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trumps) के कार्यकाल में वाशिंगटन के ट्रम्प इंटरनेशनल होटल ने 6 विदेशी सरकारों से 750,000 डॉलर से अधिक की कमाई की. इस होटल में मेहमान को एक रात में प्रति कमरा 10,000 डॉलर चुकाना होता है. ट्रम्प परिवार की कंपनी के पूर्व एकाउंटेंट के दस्तावेजों से इस बात का खुलासा हुआ है और सोमवार को एक कांग्रेस समिति ने इसे जारी किया. समिति ने कहा कि ट्रम्प होटल को ये कमाई ऐसे समय पर हुई जब इन देशों के साथ अमेरिकी संबंध नाजुक दौर से गुजर रहे थे.

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली हाउस ओवरसाइट कमेटी से जारी एक बयान के मुताबिक ट्रम्प इंटरनेशनल होटल को सितंबर 2017 में मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक और अन्य अधिकारियों की यात्रा के दौरान कम से कम 259,724 डॉलर की कमाई हुई. जबकि अमेरिकी न्याय विभाग मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में उनकी भूमिका की जांच कर रहा था. कमेटी ने ट्रम्प के पुराने एकाउंटेंट मजार्स यूएसए के दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि सऊदी अरब ने उसी साल और 2018 में ट्रम्प होटल में कम से कम 164,929 डॉलर खर्च किए. उस समय सऊदी अरब कतर के हमले और नाकाबंदी के बाद अमेरिका का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा था. जबकि कतर ने ट्रम्प होटल में 300,000 डॉलर से अधिक खर्च किए.

मियामी स्थित एक निवेश फर्म को बेचे जाने के बाद से डोनाल्ड ट्रम्प के होटल में भारी विदेशी सरकारी खर्च की सूचना पहले ही दी गई थी. कमेटी ने कहा कि मार्च 2018 में सऊदी अरब की सरकार के प्रतिनिधियों के होटल में ठहरने के दो दिन बाद तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रम्प ने सऊदी अरब को 1.3 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी थी. ओवरसाइट कमेटी की अध्यक्ष कैरोलिन मैलोनी ने अपने बयान में कहा कि ये दस्तावेज साफ बताते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी लोगों के सर्वोत्तम हितों के लिए काम करने के बजाय राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान अपने निजी वित्तीय हितों को पूरा करने के लिए किस हद तक काम किया.

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के करीब स्थित ट्रम्प होटल अब वाल्डोर्फ एस्टोरिया बन चुका है. कहा जाता है कि डोनाल्ड ट्रम्प के पद पर रहने के दौरान हर साल होटल को करोड़ों डॉलर का नुकसान होता था. हालांकि ट्रंप परिवार ने इस साल की शुरुआत में इसे 375 मिलियन डॉलर में बेच दिया था. जिससे उनको 100 मिलियन डॉलर तक का मुनाफा हुआ था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button