Breaking News

For The Scene: वेजिटेरियन अमिताभ कोलकाता में मछली खरीदते दिखे

मुंबई. अमिताभ बच्चन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वे कोलकाता के फिश मार्केट में मछली खरीदते नजर आ रहे हैं। इन्हें उनके फैन क्लब ने शेयर किया है। बता दें कि बिग बी रियल लाइफ में वेजिटेरियन हैं और ये फोटोज उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग के दौरान की हैं। पहले भी सामने आ चुकी हैं फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटोज…

– यह पहली बार नहीं है, जब कोलकाता में बिग बी कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
– कुछ समय पहले इसी फिल्म के लिए उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सड़कों पर स्कूटर की सवारी करते देखा गया था।
– इसके अलावा, फिल्म के कुछ सीन्स के लिए वे वोट और लोडिंग ऑटो में आराम करते भी देखे जा चुके हैं।
– बताया जाता है कि डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की इस फिल्म को बिग बी ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन किया है।
– बिग बी और नवाजुद्दीन के अलावा, विद्या बालन भी इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगी।
– फिल्म की संभावित रिलीज डेट 20 मई 2016 है।