uncategrized
इतिहास( history,)में पहली बार अमेरिका ने लिया भारत के लिए बड़ा फैसला, चीन में भूचाल

Taiwan को इस वक्त चीन के जंगी जहाजों ने चारों तरफ से घेर रखा है. लेकिन इसी बीच अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत के तट पर अपना एक जंगी जहाज भेज दिया है. इतिहास ( history,) में ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने इतना बड़ा कदम उठाया है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ मेक इन इंडिया की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाते हुए भारत अब अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज Charles Drew की मरम्मत समेत अन्य सर्विस करेगा.